बिग बॉस 19 सीजन को गौरव खन्ना ने अपने नाम कर लिया है। रविवार को इस शो का ग्रैंड फिनाले हुआ, जहां पर होस्ट सलमान खान ने विनर के तौर पर गौरव खन्ना के नाम का एलान किया। उन्हें बिग बॉस 19 की ट्रॉफी के साथ एक्टर को 50 लाख कैश प्राइज मनी भी दी गई।
फरहाना भट्ट शो की रनर अप रहीं। दोनों ने ही इस सीजन में खूब सुर्खियों बटोरी। दोनों ने अपने-अपने तरीके से गेम खेला और सभी को पीछे छोड़ते हुए टॉप-2 कंस्टेंट बने। वहीं अमाल मलिक पांचवें, तान्या मित्तल चौथे और प्रणीत मोरे तीसरे स्थान पर रहे।
बिग बॉस सीजन 19 के टॉप 2 में फरहाना भट्ट ने भी अपनी जगह बनाई. हालांकि, वो अपने सिर ये ताज नहीं सजा पाईं। वो फिनाले में रनरअप रहीं। पूरे सीजन में उनकी मौजूदगी काफी मजबूत रही और यही वजह रही कि फैंस ने उन्हें वोटिंग करके गौरव खन्ना के बगल में खड़ा कर दिया।
Apni simplicity aur shaant swabhaav se #GauravKhanna bane Bigg Boss 19 ke winner ✨