धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश के नशा मुक्त बनाने की दिशा में आज धर्मशाला में चिट्टा-मुक्त हिमाचल अभियान का आगाज बड़े पैमाने पर किया गया। इस जागरूकता रैली में भारी संख्या में लोग शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को नशे से दूर रहने और समाज को नशामुक्त बनाने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे के जाल से बचाने के लिए सरकार हर स्तर पर अभियान चला रही है और जनता के सहयोग से ही इस लड़ाई में जीत संभव है।
उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों से एक सशक्त कानून लागू होने की प्रतीक्षा में था, लेकिन युवाओं को चिट्टा-मुक्त करने के लक्ष्य के साथ इस कानून को अब प्रभावी बनाया गया है। सरकार ने चिट्टा सूचना योजना की भी घोषणा की है। इसके तहत 2 ग्राम चिट्टा की सूचना पर 10 हजार रुपए का इनाम 5 ग्राम की सूचना पर 25 हजार रुपए का इनाम 25 ग्राम तक 50 हजार रुपए,1 किलो की सूचना देने पर 5 लाख रुपए तक का इनाम और एक किलो से ऊपर 10 लाख रुपए ईनाम देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति नशे के बड़े नेटवर्क को पकड़ाएगा उसे 5 लाख रुपए तक की ईनामी राशि दी जाएगी। सीएम ने कहा कि, समाज ने हमें बहुत कुछ दिया है, और समाज को लौटाना भी हमारा फर्ज है। यह आयोजन जिला में चिट्टा विरोधी व्यापक अभियान की औपचारिक शुरुआत माना जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान पुलिस और प्रशासन ने नशे के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए कई गतिविधियाँ भी आयोजित कीं।

Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!