अमृतसर : सांसद अमृतपाल सिंह का परिवार दरबार साहिब में नतमस्तक हुआ। माथा टेकने के बाद पिता तरसेम सिंह ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते कहा कि वह पंजाब में एक नई पार्टी बनाएंगे। पार्टी के नाम का खुलासा भी आने वाले दिनों में करेंगे। उन्होंने कहा कि वह एसजीपीसी चुनाव भी लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग इस समय बहुत बुरे वक्त से गुजर रहे हैं।
बता दें कि पंजाब के खडूर साहब सीट से सांसद और ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। अमृतपाल सिंह और 9 अन्य की असम के डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत हिरासत जून महीने में एक साल के लिए बढ़ा दी गई थी। ये सभी पिछले साल मार्च से जेल में हैं।
अमृतपाल सिंह और उसके तीन सहयोगियों की हिरासत 24 जुलाई को खत्म होने वाली थी, जबकि 6 अन्य सहयोगियों की हिरासत 18 जून को समाप्त होने वाली थी।
‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव 2024 में पंजाब के खडूर साहिब सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए जीत दर्ज की थी. अमृतपाल सिंह ने 5 जुलाई को सांसद के तौर पर शपथ ली थी

Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!
