जालंधर : भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू और पूर्व विधायक शीतल अंगुराल का जिला भाजपा द्वारा रोड शो का आयोजन किया गया। इस दौरान भारी फोर्स के साथ पूर्व सांसद और पूर्व विधायक रोड शो में पहुंचे। यह रोड शो वर्कशॉप चौक से शुरू होकर,भगवान बाल्मीकि चौक से होते हुए बाबा साहिब अंबेडकर चौक खत्म किया गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रिंकू और अंगुराल का जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष केडी भंडारी, पूर्व एमएलए अविनाश चंद्र,पूर्व एमएलए सरबजीत सिंह मक्कड़, मंडल प्रधान आशीष सहगल, विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस रोड शो में सड़क के किनारे बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्त्ता उमड़े हुए थे और उन पर पुष्पवर्षा की।रोड शो के अंत में बाबा साहिब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।


Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!
