नई दिल्ली: जस्टिस सूर्यकांत ने भारत के नए चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ले ली है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में हुए एक समारोह में उन्हें पद की शपथ दिलाई। वे भारत के 53वें चीफ जस्टिस बन गए हैं। जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस बी.आर. गवई की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल रविवार शाम को खत्म हो गया।
शपथ लेने के बाद, CJI सूर्यकांत ने राष्ट्रपति भवन में मौजूद प्रधानमंत्री मोदी और दूसरे लोगों से मुलाकात की। समारोह में ब्राजील समेत सात देशों के चीफ जस्टिस और सुप्रीम कोर्ट के जज भी शामिल हुए। शपथ लेने के बाद नए CJI ने अपने माता-पिता के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया। यह भी पढ़ें: इतिहास में पहली बार चंडीगढ़ के बाहर हो रहा पंजाब विधानसभा का सेशन, श्री आनंदपुर साहिब में तैयारियां पूरी
जस्टिस सूर्यकांत करीब 15 महीने तक इस पद पर रहेंगे और 9 फरवरी, 2027 को 65 साल के होने पर पद छोड़ देंगे। पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में कई अहम फैसले लिखने वाले जस्टिस सूर्यकांत को 5 अक्टूबर, 2018 को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया था। सुप्रीम कोर्ट में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने आर्टिकल 370, पेगासस और बिहार वोटर लिस्ट समेत कई अहम संवैधानिक मामलों में अहम भूमिका निभाई।
