फाजिल्का : बीते दिनी नागालैंड स्टेट वीकली लॉटरी बम्पर 2025 का 1 करोड़ का इनाम कनकीनारा में निकला । जहाँ ढोल नगाड़ों से खुशी मनाई जा रही। इसी के तहत फाजिल्का के नई आबादी स्थित अमृत लॉटरी एजेंसी पर मिठाई खिलाकर खुशी मनाई जा रही है। बता दे कि नागालैंड स्टेट लॉटरी वीकली बंपर 2025 का 1 करोड़ का इनाम 11 दिसंबर को कनकीनारा में निकला है। इस दौरान नागालैंड स्टेट लॉटरी वीकली बम्पर 2025 के इनाम में अमृत एजेंसी ने भी नई पहचान बना ली है। जानकारी देते संचालक अमृत व साहिल ने बताया कि उनकी एजेंसी से 1 लाख के करीब लोगों को इनाम घोषित हुए है। उन्होंने कहा कि 7 वाली लॉटरी में टिकट नंबर 12840 पर चंदरभान गांव टाहली वाला बोदला फाजिल्का को 50 हजार रुपये ,टिकट नंबर A-7428 पर 5 हजार रुपये, टिकट नंबर B-7428 पर 5 हजार रुपये , टिकट नंबर C-7428 पर 5 हजार रुपये के इनाम निकले है । जिनको अमृत लाटरी एजेंसी के संचालक अमृत व साहिल की तरफ से मिठाई खिलाकर बधाई दी गई । अमृत व साहिल ने बताया कि बाकी विजेता को उनकी तरफ से सूचना दे दी गई है जिनको टिकट चैक कर इनाम दे दिया जाएगा। इस अवसर पर अमृत ने कहा कि उनकी एजेंसी से अभी तक लाखो रुपये के इनाम घोषित हो चुके है। उन्होंने कहा कि उनके कस्टमरों को इनाम घोषित होने पर फोन राहीं सूचित किया जाता है और हाथों हाथ इनाम दिया जाता है । उन्होंने कहा कि बीती रात को 7 रुपये वाली लॉटरी का रिजल्ट 8 पीएम को घोषित हुआ है । जिस में फाजिल्का गांव टाहली वाला बोदला के चंदरभान को 50 हजार रुपये इनाम निकला है । उन्होंने कहा की चंदर भान फाजिल्का की दाना मंडी में एक पेस्टिसाइड की दुकान पर कर्मचारी है। जिस को इस पहले ही छोटे इनाम निकल चुके है ।
क्या कहना है विजेताओं का
इस अवसर पर अमृत लॉटरी एजेंसी पर पहुंचे चंदरभान गांव टाहली वाला बोदला ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि 1 करोड़ वाली लॉटरी में बेशक कम इनाम आया है पर इनाम तो इनाम है । जिसे जाहिर नही किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उन्हें अमृत लॉटरी एजेंसी से कई इनाम निकल चुके है । इस मौके पर अमृत व साहिल ने विजेताओं को बधाई दी और मिठाई खिलाकर मुह मीठा करवाया गया । उन्होंने कहा कि उनके पास अब 11 लाख वाली लॉटरी, 3 ,करोड़ वाली लॉटरी एक्स मास ,1.50 करोड़ वाली व 10 करोड़ वालीलोहड़ी बंपर टिकट खरीद कर अपनी किस्मत आजमा सकते है । जानकारी देते साहिल ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति ने उनसे टिकट खरीद की है तो उनके पास नई आबादी नजदीक रेलवे फाटक व नई दूकान गांधी नगर शर्मा टैंट में सामने पटवार खाना रोड के पास पहुंच कर अपनी टिकट मिला सकते है।
