कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल के 17वें सीजन के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 8 विकेट से हराकर आईपीएल खिताब को तीसरी बार अपने नाम किया है। जिसमें इससे पहले साल 2012 और 2014 में वह आईपीएल ट्रॉफी को जीतने में कामयाब रहे थे। फाइनल मुकाबले में केकेआर की टीम से शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 18.3 ओवर्स में 113 रनों के स्कोर पर समेट दिया। इसके बाद उन्होंने इस टारगेट को सिर्फ 10.3 ओवर्स में हासिल कर लिया। केकेआर की तरफ से टारगेट का पीछा करते हुए वेंकटेश अय्यर के बल्ले से शानदार पारी देखने को मिली।
IPL 2024
कोलकाता नाइट राइडर्स ने RCB को 7 विकेट से हराया, कोहली की पारी गई बेकार
बेंगलुरु : कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में आईपीएल का 10वां मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आरसीबी को 7 विकेट से हरा दिया है। केकेआर की टीम को इस जीत के साथ ही अंक तालिका में भी काफी फायदा हुआ है। इस सीजन केकेआर की टीम की यह लगातार दूसरी जीत है। वहीं आरसीबी की टीम को तीन मैचों में अब दो में हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी की टीम ने पिछले 9 सालों से अपने होम ग्राउंड यानी कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में केकेआर की टीम को हरा नहीं सकी है और उनके लिए अब यह इंतजार और भी लंबा हो गया है।

गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 6 रन से हराया, ओमरजई, उमेश, स्पेंसर और मोहित ने 2-2 विकेट लिए
अहमदाबाद : गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 के पांचवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6 रन से हराया। गुजरात के लिए उमेश यादव ने आखिरी ओवर में 19 रन बचाते हुए 2 बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा, जिसमें हार्दिक पांड्या भी शामिल रहे। हार्दिक ने शुरुआती दो गेंदों में 10 रन बनाकर मैच लगभग मुंबई के खाते में डाल दिया था, लेकिन फिर तीसरे गेंद पर उमेश ने उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी।
मुंबई इंडियंस के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने 46 और रोहित शर्मा ने 43 रन बनाए. तिलक वर्मा 25 और नमन धीर 20 रन बनाकर आउट हुए। टिम डेविड और हार्दिक पांड्या ने 11-11 रन बनाए. ईशान किशन खाता नहीं खोल पाए। गुजरात के लिए अजमतुल्लाह ओमरजई, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। गुजरात की बात करें तो उसके लिए साई सुदर्शन ने 45 और शुभमन गिल ने 31 रन बनाए. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए।
एक वक़्त पर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि गुजरात ने मुकाबला गंवा दिया और मुंबई आसानी से जीत दर्ज कर लेगी। गुजरात के बॉलर्स ने मुंबई के बैटर्स को छकाते हुए जीत अपने खाते में डाली। मुंबई ने लगातार पिछले 12वें सीज़न में आईपीएल का पहला मुकाबला गंवाया। 2013 से पहले मुकाबले में हार मुंबई का पीछा नहीं छोड़ रही है।
Now that's a 𝘾𝙤𝙢𝙚𝙗𝙖𝙘𝙠 😍
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2024
Umesh Yadav with the all important wicket of Hardik Pandya when it mattered the most 👏
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱
Match Updates ▶️ https://t.co/oPSjdbb1YT #TATAIPL | #GTvMI | @gujarat_titans pic.twitter.com/1ijg3ISCCt
पंजाब किंग्स ने जीत के साथ किया आगाज, दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हराया
मुल्लांपुर : पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हरा दिया। शिखर धवन की कप्तानी में पंजाब की टीम ने मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जीत से शुरुआत की। टीम का इस मैदान पर यह पहला मैच था। पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बनाकर मैच को जीत लिया।
IPL 2024: पंजाब को दिल्ली कैपिटल्स ने दिया 175 रनों का टारगेट, वॉर्नर और मार्श का नहीं चला बल्ला
पंजाब की जीत के हीरो ऑलराउंडर सैम करन और लियाम लिविंगस्टोन रहे। दोनों ने बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया और दबाव में भी क्रीज पर टिके रहे। करन ने 47 गेंद पर 63 रन बनाए। वहीं, लिविंगस्टोन 21 गेंद रन बनाकर नॉटआउट रहे। उन्होंने आखिरी ओवर में सुमित कुमार की गेंद पर सिक्स लगाकर टीम को जीत दिलाई। पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 26 और कप्तान शिखर धवन ने 22 रन बनाए. जॉनी बेयरस्टो और जितेश शर्मा 9-9 रन बनाकर आउट हुए।
Starting our season with a 𝐑𝐎𝐀𝐑ing victory! 💪🏻❤️#SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi #TATAIPL2024 #PBKSvDC pic.twitter.com/L9W9xeBi9V
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 23, 2024
IPL के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया, मुस्तफिजुर ने 4 विकेट झटके
चेन्नई, 22 मार्च : आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मुकाबले से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन चेन्नई में किया गया। आरसीबी की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। उन्होंने पहले बैटिंग करते हुए इस मुकाबले में 173 रन बनाए हैं।
इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 गेंद पहले ही सिर्फ 4 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया। चेन्नई के लिए रचिन रवींद्र ने 37, अजिंक्य रहाणे ने 27, शिवम दुबे ने नाबाद 34 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 25 रन बनाए। इससे पहले गेंदबाजी में चेन्नई के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने 4 विकेट झटके।

आपको बता दें कि साल 2008 के बाद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कभी भी चेन्नई सुपर किंग्स को चेन्नई में नहीं हराया है।

धोनी ने छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी, रुतुराज गायकवाड़ होंगे नए कप्तान
नई दिल्ली, 21 मार्च : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरू होने से ठीक एक दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टीम की कमान छोड़ दी है, वहीं अब टीम की कमान युवा कंधों पर होगी। विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ CSK के नए कप्तान बन गए हैं। इसकी जानकारी आईपीएल की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए दी गई है।
Presenting @ChennaiIPL's Captain – @Ruutu1331 🙌🙌#TATAIPL pic.twitter.com/vt77cWXyBI
— IndianPremierLeague (@IPL) March 21, 2024
धोनी ने 2008 से ही टीम की कमान संभालने वाले धोनी ने 5 बार टीम को चैंपियन बनाया है। आज चेन्नई आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी है, तो एमएस माही का सबसे बड़ा हाथ है।
आपको बता दें, इससे पहले IPL 2022 में भी माही ने कप्तानी छोड़ी थी और रविंद्र जडेजा को CSK का कप्तान बनाया गया था। लेकिन, जड्डू उस प्रेशर को हैंडिल नहीं कर पाए और टीम लगातार मैच हारने लगी। इतना ही नहीं उनका खुद का प्रदर्शन भी काफी गिर गया था। इसके बाद धोनी ने बीच सीजन टीम की जिम्मेदारी संभाली थी।
