पटियाला : पंजाब के पटियाला में स्कूल, कॉलेज और रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी की खबरों से हंगामा मच गया है। ईमेल से भेजी गई धमकी में साफ तौर पर दोपहर 1 बजे से रात 9 बजे के बीच बम धमाके का जिक्र था। यह ईमेल अलग-अलग एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन को भेजा गया था, जिसके चलते एडमिनिस्ट्रेशन और सिक्योरिटी एजेंसियों को तुरंत हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया।
ईमेल में पटियाला के स्कूल और कॉलेज के साथ-साथ रेलवे स्टेशन को भी निशाना बनाने की धमकी दी गई थी। जैसे ही यह जानकारी सामने आई, डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वॉड को मौके पर भेज दिया।
फिलहाल यह ई-मेल कहां से भेजी गई और धमकी किसने दी, इसकी जांच की जा रही है। धमकी के बाद स्कूलों में दहशत का माहौल बना हुआ है। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है, हालांकि अभी तक किसी भी अधिकारी की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अमृतसर और जालंधर के कई स्कूलों को भी इसी तरह की धमकी मिली थी, जिसके बाद बच्चों को अचानक छुट्टी देनी पड़ी थी।

