जालंधर : पंजाब राज्य चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव आब्जर्वर श्रीमती नयन ने जिला प्रशासकीय परिसर में माइक्रो आब्जर्वरों के साथ बैठक करते हुए जिला परिषद और पंचायत समिति की वोटों की गिनती दौरान निभाई जाने वाली जिम्मेदारियों संबंधी दिशा-निर्देश दिए। चुनाव आब्जर्वर श्रीमती नयन ने गिनती प्रक्रिया की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि माइक्रो आब्जर्वर गिनती के हर चरण पर तीखी नजर रखें और यह यकीनी बनाएं कि चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई हिदायतों की सख्ती से पालना हो।
उन्होंने बताया कि जिले में 11 गिनती केंद्र स्थापित किए गए है और हर गिनती केंद्र में 2 माइक्रो आब्जर्वरों की तैनाती की गई है। श्रीमति नयन ने कहा कि किसी भी तरह की अनियमितता या संदिग्ध गतिविधि का ध्यान में आने पर तुरंत इसकी सूचना रिटर्निंग अधिकारी या उनके ध्यान में लाई जाए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि गिनती की प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बनी रहे।
चुनाव पर्यवेक्षक ने माइक्रो आब्जर्वरों को हिदायत दी कि वह अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता से निभाएं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र की नींव है और इनकी सफलता चुनाव कार्य में लगे पूरे स्टाफ द्वारा ईमानदारी व तत्परता से निभाई ड्यूटी पर निर्भर करती है।
