नई दिल्ली : भारतीय खिलाड़ी शेफाली वर्मा को नवंबर 2025 के लिए महिला आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार मिला, शेफाली ने महिला विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 78 गेंद पर 87 रन बनाए थे। महिला विश्व कप फाइनल में किसी भारतीय सलामी बल्लेबाज का यह सबसे बड़ा स्कोर है। शेफाली वर्मा ने थाईलैंड की थिपटचा पुथथावोंग और यूएई की एशा ओजा को पीछे छोड़ते हुए अपना पहला प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जीता। यह सफलता तब आई जब उन्हें चोटिल प्रतिका रावल की जगह भारतीय महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम में लेट रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया गया।
शेफाली ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया। यह उनके शानदार ऑल-राउंड प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। शेफाली वर्मा ने कहा, “मेरा पहला आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप अनुभव जैसा मैंने सोचा था वैसा नहीं गया, लेकिन अंत इससे कहीं बेहतर हुआ जितना मैंने कभी कल्पना की थी।” उन्होंने आगे कहा, “मैं आभारी हूं कि मैं फाइनल में टीम की जीत में योगदान दे सकी और इतिहास का हिस्सा बन सकी। नवंबर के महिला प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार पाकर मुझे गर्व है।
South Africa
टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया
धर्मशाला : धर्मशाला में खेले गए टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की इस सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया की इस जीत में गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजों तक हर किसी ने अहम भूमिका निभाई। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 118 रन का टारगेट रखा था। टीम इंडिया ने इस टारगेट को 15.5 ओवर में 7 विकेट रहते हासिल कर लिया।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत इस मैच में काफी खराब रही थी। साउथ अफ्रीका के शुरुआती तीन विकेट महज सात रन पर गिर गए थे। टीम के सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स का इस मैच में खाता तक नहीं खुला। क्विंटन डी कॉक (1) और डेवाल्ड ब्रेविस (2) सहित आठ प्लेयर दहाई के अंक तक नहीं पहुंचे।
टीम के लिए कप्तान एडन मार्करम ने कप्तानी करते हुए अर्धशतक लगाया था। उन्होंने 46 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से 61 रन बनाए। डोनोवन फरेरा ने 20 और एनरिख नॉर्खिया ने 12 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए। हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने एक-एक शिकार किया।
118 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 60 रन की साझेदारी हुई। अभिषेक शर्मा इस मैच में तूफानी पारी खेली। वह 18 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुए।
Shivam Dube with the winning runs 🥳#TeamIndia register a 7-wicket win in Dharamshala and lead the series 2⃣-1⃣
— BCCI (@BCCI) December 14, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/AJZYgMAHc0#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/TUodMWQAo5
गुवाहाटी टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार, साउथ अफ्रीका ने 408 रन से दी शिकस्त
गुवाहाटी : भारत को घर पर एक और शर्मनाक हार मिली है। दक्षिण अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट 408 रन से जीतकर भारत का दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया। कोलकाता टेस्ट को दक्षिण अफ्रीका ने 30 रन से अपने नाम किया था। दक्षिण अफ्रीका ने 549 रन का लक्ष्य रखा था। विश्व टेस्ट चैंपियन ने भारत को दूसरी पारी में 140 रन पर समेट दिया और 408 रन से जीत दर्ज की। यह भारत का ओवरऑल टेस्ट में और घर पर रनों के अंतर से सबसे बड़ी हार है। इससे पहले टीम इंडिया को 2004 में ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर में 342 रन से हराया था।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में हुआ दूसरा टेस्ट भी साउथ अफ्रीका की टीम ने जीत लिया। भारत के सामने 549 रनों का टारगेट था. लेकिन भारतीय टीम मैच के पांचवें दिन महज 140 रनों पर सिमट गई।
कुल मिलाकर अफ्रीका ने भारत को 408 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। मेहमान टीम ने पहली पारी में 489 रन बनाए और दूसरी पारी में 260/5d पर पारी घोषित कर दी। इसके बाद भारत के सामने 549 रन का विशाल लक्ष्य था।

भारतीय टीम दबाव में टूट गई और पहली पारी में सिर्फ 201 तथा दूसरी पारी में 140 रन ही बना सकी। अफ्रीका के गेंदबाजों ने दोनों पारियों में भारतीय बल्लेबाज़ों को जमने नहीं दिया। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की ओर से साइमन हार्मर ने 6 विकेट झटके और मैच में 9 विकेट झटके।
South Africa win the 2nd Test by 408 runs.
— BCCI (@BCCI) November 26, 2025
They also clinch the #INDvSA Test Series by 2-0.
Scorecard ▶️ https://t.co/Hu11cnrocG#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/NBSFW4xtxP
टीम इंडिया नहीं बना सकी 124 रन, साउथ अफ्रीका ने 30 रन से जीता पहला टेस्ट; जसप्रीत बुमराह ने लिए 5 विकेट
कोलकाता : साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले गए ‘लो-स्कोरिंग’ टेस्ट मैच को 30 रन से अपने नाम किया। इसी के साथ मेहमान टीम ने दो मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा। भारतीय टीम को दूसरी पारी में जीत के लिए महज 124 रन का टारगेट मिला था, लेकिन टीम इंडिया महज 93 रन ही बना सकी।
कप्तान गिल गर्दन में चोट की वजह से दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। बल्लेबाजी के लिए उतरी साउथ अफ्रीकी टीम पहली पारी में महज 159 रन पर सिमट गई। एडेन मार्करम ने 31 रन बनाए, जबकि वियान मुल्डर और टोनी डी जोरजी ने 24-24 रन की पारी खेली।

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 5 विकेट हासिल किए, जबकि मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट निकाले। इसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में महज 189 रन पर सिमट गई। इस पारी में केएल राहुल ने सर्वाधिक 39 रन बनाए, जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 29 रन टीम के खाते में जोड़े।
South Africa win the 1st Test by 30 runs.#TeamIndia will look to bounce back in the 2nd Test.
— BCCI (@BCCI) November 16, 2025
Scorecard ▶️https://t.co/okTBo3qxVH #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/21LHhUG5Rz
भारत ने 17 साल बाद जीता T20 वर्ल्ड कप, साउथ अफ्रीका को फाइनल में 7 रन से हराया
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच बारबाडोस के ब्रिजटाउन में स्थित केन्सिंगटन ओवल में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने बाजी मारकर 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया। वहीं, भारतीय टीम ने 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। बता दें, टीम इंडिया ने इससे पहले साल 2013 में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। तब टीम इंडिया ने चैंपियन्स ट्रॉफी का खिताब जीता था।


गेंदबाजों ने किया कमाल
177 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना सकी और भारतीय टीम ने 7 रन से ये मैच अपने नाम किया। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की जीत से सबसे बड़े हीरो रहे। अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने 6 से कम की इकॉनमी से रन दिए और 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं, हार्दिक पांड्या ने 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
𝘾𝙃𝘼𝙈𝙋𝙄𝙊𝙉𝙎 🏆🇮🇳#T20WorldCup | #SAvIND pic.twitter.com/MlRcpUqhV0
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 29, 2024
📸 Frame This!
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
WE HAVE DONE IT! 👏 🏆#T20WorldCup | #TeamIndia | #SAvIND | @ImRo45 pic.twitter.com/qDEOXSCyq0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई
CHAMPIONS!
— Narendra Modi (@narendramodi) June 29, 2024
Our team brings the T20 World Cup home in STYLE!
We are proud of the Indian Cricket Team.
This match was HISTORIC. 🇮🇳 🏏 🏆 pic.twitter.com/HhaKGwwEDt
भारत ने 17 साल बाद जीता T20 वर्ल्ड कप, साऊथ अफ्रीका को फाइनल में 7 रन से हराया https://t.co/sGxAnnMHQu…India win their second #T20WorldCup trophy 🏆 #T20WorldCup | #SAvIND pic.twitter.com/j9xgO6MchY
— Live 24 India (@live24india) June 29, 2024
The proceedings have heated 🆙 in Barbados 🔥#T20WorldCup | #SAvIND | 📝: https://t.co/lil39yyK85 pic.twitter.com/3uylbQd36C
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 29, 2024
