नई दिल्ली : दिल्ली से मुंबई जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-887 को रविवार सुबह तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के मात्र 40 मिनट बाद ही दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। रिपोर्ट के अनुसार, विमान ने सुबह 6:10 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरी थी। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 के अनुसार, टेक-ऑफ के बाद जब विमान हवा में था, तब क्रू को फ्लैप रिट्रैक्शन के दौरान दाहिने इंजन में तेल के दबाव की कमी का पता चला।
इंजन में लुब्रिकेशन खत्म होने और ओवरहीटिंग के खतरे को देखते हुए पायलटों ने तत्काल इंजन को बंद करने का फैसला लिया और सुबह 6:52 बजे विमान की दिल्ली में सुरक्षित लैंडिंग कराई। विमान में उस समय करीब 335 यात्री सवार थे। मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट, DGCA करेगा जांच नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एअर इंडिया से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। साथ ही महानिदेशालय (DGCA) को मामले की गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं। मंत्रालय ने एयरलाइन को स्पष्ट आदेश दिए हैं कि यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए और उन्हें वैकल्पिक फ्लाइट्स के माध्यम से उनके गंतव्य तक भेजा जाए।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एअर इंडिया से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। साथ ही महानिदेशालय (DGCA) को मामले की गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं। मंत्रालय ने एयरलाइन को स्पष्ट आदेश दिए हैं कि यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए और उन्हें वैकल्पिक फ्लाइट्स के माध्यम से उनके गंतव्य तक भेजा जाए।

Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!
