जालंधर : लोकसभा चुनाव के बीच पंजाब में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी नेता रॉबिन सांपला ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. रॉबिन सांपला, विजय सांपला के रिश्तेदार हैं. रॉबिन सांपला ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के विधायक अमन अरोड़ा की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए.
उनके आप में शामिल होने से बीजेपी के लिए बड़ा झटका कहा जा सकता है. रॉबिन सांपला 10 सालों से ज्यादा समय से बीजेपी से जुड़े हुए थे और उनकी जालंधर में काफी अच्छी पकड़ मानी जाती है. सीएम भगवंत मान और विधायक अमन अरोड़ा की मौजूदगी में बीजेपी एससी मोर्चा के उपाध्यक्ष रॉबिन सांपला ने बीजेपी को अलविदा कहते हुए आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. पार्टी में आपका स्वागत है.”
पंजाब आप ने रॉबिन सांपला के आप में शामिल होने की जानकारी सोशल मीडिया साइट एक्स पर भी पोस्ट कर दी. पंजाब आप की ओर से पोस्ट में लिखा गया, “जालंधर में आम आदमी पार्टी का परिवार और मजबूत हो गया है.

Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!
