श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में बड़े ऐलान किए है। जिसके तहत श्री आनंदपुर साहिब में वर्ल्ड-क्लास यूनिवर्सिटी बनाने का निर्णय लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय के साथ-साथ शहर में एक नया स्टेडियम भी विकसित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि वह पिछले तीन दिनों से आयोजन स्थल पर रहकर लगातार श्रद्धालुओं और संगत से मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में न केवल पंजाब, बल्कि अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए हैं। इस अवसर पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ कई गुरुद्वारों में माथा टेककर इस अवसर की शोभा बढ़ाई। केजरीवाल ने सरकार की तैयारियों की सराहना की और किसी भी असुविधा के लिए माफी मांगी।
तीन पवित्र शहरों में फ्री बस और ऑटो सेवा
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अमृतसर साहिब, तलवंडी साबो और श्री आनंदपुर साहिब में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए फ्री बस और ऑटो सेवा चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सेवा का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। इस पहल से तीर्थ यात्रियों को धार्मिक स्थलों तक आने-जाने में कोई कठिनाई नहीं होगी।
नई हेरिटेज स्ट्रीट से शहर का स्वरूप बदलेगा
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने श्री आनंदपुर साहिब में एक नई हेरिटेज स्ट्रीट विकसित करने का भी ऐलान किया। इसका उद्देश्य शहर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान को आधुनिक सुविधाओं के साथ जोड़कर एक आकर्षक अनुभव प्रदान करना है। यह परियोजना धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था और सांस्कृतिक संरक्षण में भी योगदान करेगी। इस कार्यक्रम में MP मलविंदर सिंह कांग, टूरिज्म मंत्री तरुणप्रीत सिंह और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री भगवंत मान के इस ऐलान से राज्य में शिक्षा, पर्यटन और धार्मिक स्थलों के विकास की दिशा में नई उम्मीदें जगी हैं।

Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!
