Saturday, May 18, 2024
Home टॉप न्यूज़ सरकार ने माना कि सुरक्षा हटाने के कारण हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या : बलकौर सिंह

सरकार ने माना कि सुरक्षा हटाने के कारण हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या : बलकौर सिंह

by live24india

चंडीगढ़। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मामले में पंजाब सरकार की ओर से सुप्रीमकोर्ट में दिए हलफनामे पर सवाल उठाए गए हैं। बलकौर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार के एडवोकेट जनरल ने सुप्रीमकोर्ट में दिए हलफनामे में यह बात कबूल की है कि पंजाब सरकार की ओर से सुरक्षा हटाए जाने के कारण मूसेवाला की हत्या हुई। बलकौर सिंह ने अब पंजाब सरकार व अन्य जांच एजेंसियों से इस मामले में सुरक्षा हटाए जाने वाले अफसरों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।

बलकौर सिंह ने कहा कि सच जुबान पर आ ही जाता है। पंजाब सरकार के वकील ने सुप्रीमकोर्ट में कहा है कि सुरक्षा कम होने की वजह से ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई। बलकौर सिंह ने कहा कि जेल से हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू को डेढ़ साल से ऊपर समय हो चुका है। अब तक पंजाब सरकार इस मामले में कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर पाई है।

You may also like

Leave a Comment