जालंधर : ज्योति पब्लिक स्कूल अमन नगर में बच्चों में देशभक्ति की भावना भरने के लिए 78वे स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल मधु उप्पल लुथरा की अगुवाई में आयोजित समारोह में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक तथा देश भक्ति का कार्यक्रम पेश करके खूब वाहवाही लूटी।इस दौरान स्कूल के बच्चों की ओर से राष्ट्रीय गीत गाया गया ।

इस कार्यक्रम में सभी बच्चे अपने-अपने घरों से झंडे लेकर पहुंचे थे। इसके उपरांत स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति के गीतों पर कोरियोग्राफी पेश करके खूब वाहवाही लूटी। इस दौरान प्रिंसिपल मधु उप्पल लुथरा ने संबोधित करते हुए कहा कि छोटे-छोटे बच्चों की ओर से जिस तरीके से देशभक्ति के गीतों पर कोरियोग्राफी पेश की गई है वह काबिले तारीफ है। जिसके लिए बच्चों तथा स्कूल के स्टाफ सदस्यों की सख्त मेहनत साफ नजर आ रही है। जिसका श्रेय स्कूल प्रबंधक को जाता है। इस दौरान स्कूल के बच्चों को घर घर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया और सबको स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।


Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!
