चंडीगढ़ : अगर आप भी क्रिसमस के मौके पर थाईलैंड घूमने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके लिए है। आज भी आपको थाईलैंड (Thailand) के लिए बहुत ही किफायती टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे है। भारत में बहुत सारे ऐसे लोग है जो थाईलैंड (Thailand) घूमना पसंद करते है। बता दे कि IRCTC समय समय पर थाईलैंड (Thailand) में घूमने का पैकेज लेकर आता है जिसमे आप बहुत ही कम पैसों में सफर का आनंद ले सकते है।
इस बार भी IRCTC थाईलैंड के लिए एक बहुत ही किफायती टूर पैकेज लेकर आया है जिससे आपकी जेब पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। IRCTC का थाईलैंड का ये टूर पैकेज छह दिन का होगा जिसमें आप पटाया और बैंकॉक के विभिन्न दर्शनीय स्थलों की सैर करेंगे। पैकेज की कीमत प्रति यात्री 63,500 रुपए है जिसमें आपका चार सितारा होटल में रहने से लेकर खाने पीने, घूमने और फ्लाइट सभी चीज का खर्च शामिल होगा। ये यात्रा 24 से 29 दिसंबर तक होगी। इसमें यात्री सीधी विमान सेवा से बैंकॉक जाएंगे।
यात्रा की बुकिंग गोमतीनगर पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय या वेबसाइट www.irctctourism.com पर भी कराई जा सकती है। इस पैकेज में आईआरसीटीसी आपको गाइड की सुविधा भी उपलब्ध कराएगा।

Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!
