जालंधर : जनता की सुरक्षा को और मजबूत बनाने तथा शहर में अमन-शांति कायम रखने के उद्देश्य से जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर विशेष चेकिंग मुहिम चलाई जा रही है। इसी कड़ी के तहत आज बस स्टैंड जालंधर में विशेष कासो ऑपरेशन चलाया गया। इस ऑपरेशन की मौके पर ए.डी.सी.पी. हेडक्वार्टर सुखविंदर सिंह और ए.सी.पी. मॉडल टाउन पंकज शर्मा ने खुद निगरानी की तथा सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की।
यह कार्रवाई एस.एच.ओ. थाना डिवीजन नंबर-6 की अगुवाई में की गई, जिसमें थाना पुलिस के साथ-साथ डॉग स्क्वायड, एंटी सेबोटाज टीम और एंटी रायट पुलिस टीमें शामिल हुई। ऑपरेशन के दौरान बस स्टैंड के अंदर और बाहर जाने वाले रास्तों, वेटिंग हॉल, अंदरूनी दुकानों तथा पार्किंग क्षेत्रों की गहन तलाशी ली गई।
पंजाब सरकार द्वारा जनता को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित माहौल प्रदान करने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने जालंधर वासियों से अपील की कि वह ‘कासो’ ऑपरेशनों के दौरान पूरा सहयोग करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या अवैध गतिविधि नजर आए, तो तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना दी जाए। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले व्यक्ति की जानकारी पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!
