अमृतसर : श्री अकाल तख्त साहिब से शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को तनखैया घोषित किया गया था। आज श्री दरबार साहिब अमृतसर में नतमस्तक होने पहुंचे। इस अवसर पर वरिष्ठ अकाली नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा और कई अन्य अकाली नेता भी मौजूद थे।
बता दें कि सुखबीर सिंह बादल को 30 अगस्त को तनखखैया घोषित किया गया था, लेकिन अब तक सिंह सेहबान ने उन्हें कोई धार्मिक सजा नहीं दी है। जिस पर सुखबीर सिंह बादल ने श्री अकाल तख्त साहिब पर लिखित आवेदन देकर सिंह साहिबों से गुहार लगाई कि उन्हें तनखैया घोषित हुए ढाई महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई धार्मिक सजा नहीं दी गई। उन्होंने सिंह सहबान से अपील की गई कि वे इनके बारे में जल्द फैसला लें। उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से मुझे जो भी धार्मिक सजा दी जाएगी वह मुझे स्वीकार्य होगी।

Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!