बटाला : श्रीजगन्नाथ मंदिर खजूरी गेट की तरफ से भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का बटाला में आयोजन श्री रामा नंद राय दास के नेतृत्व में किया गया। रथयात्रा से पहले श्रीजगन्नाथ मंदिर खजूरी गेट में भगवान श्री जगन्नाथ, बलराम जी व सुभद्रा जी की आरती उतारी गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु नतमस्तक हुए। आयोजकों की तरफ से आए हुए अतिथियों व प्रभु भक्तों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान सुबह के समय रथ यात्रा हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, हरे राम, हरे, हरे के महामंत्र व ढोल-ताशे के साथ खजूरी गेट से शुरू हुई। रथ के आगे घोड़े भी शामिल थे। इसी तरह यात्रा में शामिल भगवान जगन्नाथ के भक्त हरे रामा, हरे कृष्णा की धुन पर नृत्य करते हुए भी नजर आए।

रथ के आगे सड़क पर सुंदर रंगोलियों की पेशकारी भी की जा रही थी। सैकड़ों भक्तों ने भगवान श्री जगन्नाथ जी के रथ के रस्से को खींच कर भगवान का आशीर्वाद लिया। प्राचीन काल से उड़ीसा प्रांत में स्थित जगन्नाथ पुरी धाम में प्रति वर्ष रथ यात्रा बड़े ही हर्षोल्लास एवं भव्य आयोजन से निकाली जाती है। भगवान जगन्नाथ जी के वस्त्र एवं शिंगार से भगवान को सजाया गया।

इस यात्रा में शामिल भक्तों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि साल में एक बार भगवान खुद मंदिर से बाहर आकर लोगों को दर्शन देते हैं।यह यात्रा खजूरी गेट के कम्युनिटी हाल से शुरु हुई और जस्सा सिंह हाल, सर्कुलर रोड, सिनेमा रोड, नेहरू गेट, सिटी रोड, लक्कड़ मंडी, लोहा मंडी, गांधी चौंक, बस स्टैंड, भाई सुक्खा सिंह मेहताब सिंह चौंक, हंसली पुल, जस्सा सिंह हाल चौंक, खजूरी गेट से होते हुए कम्युनिटी हाल के पास संपन्न हुई।

Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!
