Thursday, September 19, 2024
Home पंजाब गुरु कृपा प्लेवे में धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व, कृष्ण-राधा बनकर बच्चों ने मोहा मन

गुरु कृपा प्लेवे में धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व, कृष्ण-राधा बनकर बच्चों ने मोहा मन

by live24india

जालंधर : गुरु कृपा प्लेवे की तरफ से किशनपूरा जालंधर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर प्लेवे के बच्चे राधा और कृष्ण की मुद्राओं में दिखे। जन्माष्टमी भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का प्रतीक है, जो अधर्म पर धर्म की विजय और प्रेम, भक्ति व ज्ञान का संदेश देता है।

इस अवसर पर आयोजित विविध कार्यक्रमों में न केवल इस त्यौहार के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व को प्रकट किया, बल्कि छात्रों और उनकी माताओं की उत्कृष्ट प्रतिभाओं को भी मंच प्रदान किया। इसके बाद छात्रों ने मधुर भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी।

इस कीर्तन समारोह को ओर भी जीवंत बनाने के लिए कृष्ण लीला पर आधारित नृत्य भी प्रस्तुत किया, जिसमें राधा-कृष्ण की भूमिका निभा रहे युवा सुन्दर परिधानों में सजे हुए थे। भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव की ख़ुशी में गुरु कृपा प्लेवे की तरफ से किए समारोह में प्रिंसिपल डिंपल अमन कुमार व उनके स्टाफ की कई दिनों की मेहनत के परिणामस्वरुप कार्यक्रम सफल रहा.

पहले भी प्लेवे की तरफ से समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. समारोह के अंत में मंगला आरती के बाद लंगर का भी प्रबंध गया.

You may also like

Leave a Comment