मुंबई : हाल ही में रिलीज़ हुई धुरंधर में ISI मेजर इक़बाल उर्फ़ “एंजेल ऑफ़ डेथ” के रूप में अर्जुन रामपाल ने अपनी तीव्रता का नया स्तर दिखाया है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। पर्दे पर उन्होंने बदले की भावना को बखूबी जिया और अपने लुक व अभिनय से दर्शकों को चौंका दिया। वहीं ऑफ-स्क्रीन उनका व्यक्तित्व बिल्कुल अलग नज़र आता है। अभिनेता ने बताया कि किरदार को निभाते समय उन्हें कैसा महसूस हुआ और क्यों वे जल्द से जल्द इस किरदार से बाहर आना चाहते थे।
उन्होंने कहा, “मैं जितनी जल्दी हो सके इस किरदार से बाहर आना चाहता था। इसे करने की एक अहम वजह यह थी कि यह एक महत्वपूर्ण फिल्म है।” आगे उन्होंने बताया कि एक अभिनेता का मुख्य काम सिर्फ अभिनय करना और किरदार को पूरी तरह जीना होता है, भले ही वह किरदार निभाते समय कलाकार को ‘भयानक’ महसूस कराए। “किसी घटना को देखना एक बात है, लेकिन पर्दे के पीछे उन घटनाओं को घटते हुए देखना एक दर्शक के तौर पर मुझे रोमांचित करता है। इसे करते समय मुझे बहुत बुरा लगा, क्योंकि आप अपने देश से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन शायद यही एक अभिनेता का काम है—आपको उसमें पूरी तरह डूबना पड़ता है,” उन्होंने आगे कहा।
धुरंधर में अर्जुन रामपाल ने सिर्फ खलनायक की भूमिका नहीं निभाई, बल्कि उसमें पूरी तरह समर्पित हो गए। अपनी ऑन-स्क्रीन मौजूदगी और अभिनय की रेंज से उन्होंने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए और यह साबित कर दिया कि यह किरदार मानो उन्हीं के लिए बना था। उन्होंने न तो ज़रूरत से ज़्यादा चीख-चिल्लाहट की और न ही कोई बनावटी, ज़ोरदार खलनायकी हंसी दी, बल्कि एक धीमी, सुलगती हुई ख़तरनाक छवि गढ़ी जो भीतर तक असर करती है और देर तक याद रहती है।
अब दर्शक बेसब्री से धुरंधर 2 का इंतज़ार कर रहे हैं, जिसमें अर्जुन रामपाल का कहर एक बार फिर देखने को मिलेगा। यह फिल्म 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!