Live 24 India

‘थोड़ा तरस खाओ, कम से कम ट्रीटमेंट तो पूरा होने दो’, CM मान पर भड़के मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह

जालंधर : सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पंजाब की मान सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ‘दो दिन पहले हमारे घर में वाहेगुरु की कृपा से हमारा शुभदीप वापस आया था आज सुबह से मैं बहुत परेशान हूं। सोचा आपको भी इस बारे में पता होना चाहिए कि प्रशासन मुझे परेशान कर रहा है। बच्चे के जन्म को लेकर उन्हें सरकारी नियमों को लेकर परेशान किया जा रहा है। पत्नी का ट्रीटमेंट होने के बाद वो साबित करेंगे कि IVF तकनीक से पैदा हुए बच्चे के जन्म को लेकर सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया गया था। वहीं, किसी नियम या कानून का उल्लंघन नहीं किया गया।

मैं सरकार से, खासकर सीएम साहब से एक विनती करना चाहता हूं कि आप थोड़ा तरस खाओ, कम से कम ट्रीटमेंट तो पूरा होने दो।’

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने वीडियो में कहा कि, मैं सरकार से बिनती करता हूं। खासकर CM साहब से कृपा करके आप इस बात को लेकर थोड़ा समझो। कम से कम ट्रीटमेंट तो पूरा होने दो। मैं यहीं का रहने वाला हूं और यहीं पर रहूंगा। आप जब भी मुझे बुलाओगे मैं तब हाजिर हो जाउंगा। मैं बहुत दुखी हूं। मैं जान दे सकता हूं लेकिन पीछे हटने वालों में से नहीं हूं। जब तक कानून की बात है, मेरे बेटे ने 28 साल तक उस कानून की रिस्पेक्ट की है, मैं भी करता हूं। मैं कभी भी कानून उल्लंघन नहीं करूंगा. लेकिन कभी ऐसा लगता है तो FIR करके मुझे अंदर कर देना। फिर जांच करना। जल्द ही मैं सारे डॉक्यूमेंट आपके सामने पेश करुंगा।

Exit mobile version