नई दिल्ली : अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी को आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने टी-20 वर्ल्ड कप की टिकट दी। सोमवार को लियोनल मेसी का दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शानदार अभिनंदन किया गया। इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के चेयरमैन जय शाह ने मेसी को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए िनमंत्रण टिकट भेंट किया। सम्मान समारोह के दौरान, जय शाह ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की उपस्थिति में अर्जेंटीना के इस स्टार खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी भी उपहार स्वरूप प्रदान की।
इसके अलावा, शाह ने मेसी को क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ियों के हस्ताक्षरों वाला एक विशेष बल्ला भी भेंट किया, जो क्रिकेट और फुटबॉल के बीच एक यादगार जुड़ाव को दर्शाता है। मेसी ने स्टेडियम में मौजूद अपने हज़ारों उत्साहित प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों रोड्रिगो डी पॉल और लुईस सुआरेज के साथ मिलकर किक मारकर फैंस को फुटबॉल दी। इस दौरान उनकी एक दमदार किक स्टेडियम की दूसरी मंजिल तक जा पहुँची। इसके बाद, मेसी ने मैदान पर बच्चों के साथ थोड़ी देर फुटबॉल भी खेला, जिससे वहां का माहौल पूरी तरह खुशनुमा हो गया।
इससे पहले स्टेडियम के बाहर मेसी की एक झलक पाने के लिए फैंस की भारी भीड़ जुटी रही। उन्हें सुबह ही राष्ट्रीय राजधानी पहुंचना था, लेकिन दिल्ली में घने कोहरे के कारण उनकी उड़ान को रोक दिया गया, जिसके चलते मेसी को मुंबई एयरपोर्ट पर ही कुछ समय तक रुकना पड़ा। वे करीब 3 बजे दिल्ली पहुंच सके।

Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!
