Site icon Live 24 India

फाजिल्का में चोरों ने सुनार की दुकान को बनाया निशाना

फाजिल्का : फाजिल्का पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे किए जा रहे है और दूसरी तरफ फाजिल्का में चोरों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे है । जानकारी अनुसार बीती रात चोरों ने फाजिल्का की राधा स्वामी कॉलोनी की गली नंबर 3 में एक सुनार की दुकान को निशाना बनाया है । जानकारी देते दुकान मालिक साहिल वर्मा ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले ही यह दुकान ख़रीदी है और उस मे रिपेरिंग का कार्य चल रहा था। साहिल ने बताया कि बीती रात सब कार्य खत्म कर दूकान बंद करके चला गया था ।

जब वह आज सुबह शनिवार को दुकान पर आने के लिए तैयार हो रहा था तो उसे पेंटरों ने फोन पर बताया कि दुकान के शटर के ऊपर बनेरा टूटा हुआ है। जब वह दुकान पर पहुंचा तो ताला खोला तो दुकान में रखी अलमारी टूटी हुई थी और में पड़ा सोना, चांदी व कैश चोरी हुआ पड़ा था। जिस को देखर उसने फाजिल्का के थाना सिटी में सूचित किया । साहिल ने कहा कि उस की दुकान में 3 लाख करीब नुकसान हो गया है । दूसरी तरफ थाना पुलिस के अधिकरी ओम प्रकाश ने बताया कि उनके जैसे ही सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंच है और पीड़ित दुकानदार के बयान दर्ज कर लिए है और अगली कार्यवाही शुरू कर दी है।

Exit mobile version