मुंबई : मराठी सिनेमा की अब तक की सबसे भव्य और महत्वाकांक्षी फिल्म राजा शिवाजी की शूटिंग पूरी हो चुकी है। रितेश देशमुख के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियोज़ और मुंबई फिल्म कंपनी के बैनर तले ज्योति देशपांडे और जिनिलीया देशमुख ने किया है। यह फिल्म भारत के महान और पूजनीय राजाओं में से एक, छत्रपती शिवाजी महाराज के असाधारण जीवन सफर को बड़े पर्दे पर प्रस्तुत करती है। यह ऐतिहासिक बहुभाषी एक्शन ड्रामा फिल्म 1 मई 2026 को विश्वभर में रिलीज़ की जाएगी।
आज रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से एक तस्वीर साझा की है और लिखा है कि,
https://www.instagram.com/p/DSUziYjl9Sh/?igsh=MWZkMDNmcWcxc3V1NQ==
पिछले एक वर्ष के दौरान राजा शिवाजी फिल्म की शूटिंग वाई, महाबलेश्वर, सतारा, मुंबई सहित कई ऐतिहासिक और खूबसूरत स्थानों पर की गई है। 16वीं सदी के महाराष्ट्र को दर्शाने के लिए भव्य सेट तैयार किए गए और ऐतिहासिक किलों पर गहन शोध कर उन्हें बारीकी से दोबारा रचा गया है।
फिल्म में आधुनिक वीएफएक्स और भव्य एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे, जो मराठी सिनेमा के लिए एक नया मानक स्थापित करेंगे। फिलहाल फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन चरण में है। फिल्म का संगीत अजय–अतुल ने दिया है और सिनेमैटोग्राफी मशहूर सिनेमैटोग्राफर संतोष सिवन ने की है, जो मराठी सिनेमा में अपना डेब्यू कर रहे हैं।
फिल्म में संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, विद्या बालन, महेश मांजरेकर, सचिन खेडेकर, भाग्यश्री, फरदीन खान, जितेंद्र जोशी, अमोल गुप्ते, जिनिलीया देशमुख और रितेश विलासराव देशमुख नजर आएंगे। इसके अलावा कुछ खास सरप्राइज़ भी दर्शकों को बड़े पर्दे पर देखने को मिलेंगे।
राजा शिवाजी एक युवा शिवाजी महाराज के उस असाधारण सफर की कहानी है, जिसमें उन्होंने शक्तिशाली ताकतों को चुनौती दी और स्वराज्य की नींव रखी। यह फिल्म दर्शकों को एक भव्य और भावनात्मक अनुभव देने का वादा करती है।
जियो स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत और मुंबई फिल्म कंपनी के बैनर तले निर्मित, रितेश देशमुख निर्देशित राजा शिवाजी 1 मई 2026 को विश्वभर में रिलीज़ होगी।

Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!
