चंडीगढ़ : श्री गुरु तेग बहादुर जी के शताब्दी समारोह के लिए पंजाब में जहां-जहां से नगर कीर्तन गुजरेगा, उन इलाकों में पूरी पवित्रता रखी जाएगी। जिला प्रशासन उन हलकों में ‘ड्राई डे’ घोषित कर रहा है ताकि शराब की बिक्री और होटलों-क्लबों में शराब परोसने पर रोक रहे। फिलहाल श्रीनगर से चला नगर कीर्तन आज पठानकोट पहुंच गया है, जहां वह आज रात रुकेगा।
इसके बाद कल 21 नवंबर को दसूहा-होशियारपुर-माहिलपुर पहुंचेगा और 22 नवंबर को गढ़शंकर होते हुए श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगा जहां समागम होगा।
नगर कीर्तन के मार्ग की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए पठानकोट जिला मजिस्ट्रेट पठानकोट ने आदेश जारी किया है कि 20 नवंबर 2025 को दोपहर 12 बजे से 21 नवंबर 2025 को दोपहर 12 बजे तक जिले में शराब के ठेके, मांस की दुकानें और बीड़ी-सिगरेट व तंबाकू की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी।
इसके साथ ही होटलों, रेस्टोरेंटों, क्लबों, बीयर बार, अहातों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर शराब की बिक्री और परोसना भी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। अधिकारियों को आदेशों की सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। पठानकोट जिला प्रशासरन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शताब्दी समारोह के तहत चल रहा नगर कीर्तन श्रीनगर से शुरू होकर श्री आनंदपुर साहिब तक जाएगा।
यह नगर कीर्तन 20 नवंबर 2025 को माधोपुर, सुजानपुर, मलिकपुर, छोटी नहर, टैंक चैक, बस अड्डा पठानकोट, लाइटों वाला चौंक और मिशन चौंक से होता हुआ रात को श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल, मिशन रोड, पठानकोट में ठहरेगा। अगले दिन 21 नवंबर 2025 की सुबह यह यात्रा पठानकोट से आगे सिंगल चैक, चक्की पुल, डमटाल, मीरथल और मानसर टोल प्लाज़ा होते हुए जिला होशियारपुर की सीमा में प्रवेश करेगी।

Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!
