फाजिल्का : बीते दिनी फाजिल्का श्री मैढ़ राजपूत सभा का चुनाव किया गया था । जिस के दौरान सभी सदस्यों द्वारा श्री मैढ़ राजपूत सभा के बिगड़ते हालातों को देखते हुए फाजिल्का के राजेंद्र वर्मा(छिंदा) को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया और उन्हें अपनी कार्यकारिणी बनाने का अधिकार दिया गया। बुधवार को देर रात राजेंद्र वर्मा(छिंदा) ने अपने गृह स्थान पर पहली बैठक बुलाई । इस बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा की गई और नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
इस कार्यकारिणी में रोशन वर्मा, राजेंद्र मोहन वर्मा(काला) व सतीश वर्मा लड्डू को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश चौहान, धर्मपाल ढल्ल, विक्रम ढल्ल व राकेश कुमार नाटी को उपाध्यक्ष, महासचिव एडवोकेट राज कुमार वर्मा, सह सचिव हैप्पी धरना, राकेश वर्मा,साहिल वर्मा, कोषाध्यक्ष शिवम् वर्मा, प्रैस सचिव सोनू वर्मा, विशाल वर्मा, एवं शुभम वर्मा, शम्मी वर्मा, रवित वर्मा, चंद्र वर्मा, मंगल वर्मा व अभिषेक वर्मा ,बंटी वर्मा,सोनू बैस्ट,दिक्षु वर्मा को कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया गया।
इस अवसर नई चुनी गई कार्यकारणी ने नव नवनियुक्त अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा को आश्वासन दिया कि उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी को तहदिल से निभाएंगे । इस अवसर पर सभा के प्रवक्ता रोशन वर्मा ने बताया कि आने वाले दिनों में जल्द ही श्री मैढ़ राजपूत सभा नक्शा कायाकल्प किया जाएगा और सभा मे अन्य कार्यक्रमो की बुकिंग शुरू की जाएगी और जल्द ही राजपूत गरीब परिवारों के लिए सभा की तरफ से अलग से कुछ समाजसेवा के कार्य भी शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी राजपूत परिवार सभा के लिए आगे आना चाहते है तो वह उनसे व सदस्यों से संपर्क कर सदस्य बन सकते है ।

