Thursday, September 12, 2024
Home टॉप न्यूज़ सुखबीर बादल ने ट्वीट कर कहा- श्री अकाल तख्त साहिब के हुकमों का सम्मान करता हूं, जल्द माफी मांगूगा

सुखबीर बादल ने ट्वीट कर कहा- श्री अकाल तख्त साहिब के हुकमों का सम्मान करता हूं, जल्द माफी मांगूगा

by liveydfg_userMain

अमृतसर, 30 अगस्त (live24india) :-  ​शिरोमणि अकाली दल की पूर्व अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट में लिखा, वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह… मीरी पीरी के सबसे ऊंचे स्थान श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा जारी आदेश को दास अपना सिर झुकाते हुए स्वीकार करता हैं। आदेश के मुताबिक मैं जल्द ही श्री अकाल तख्त साहिब के सामने पेश होकर खीमा का जाचना करूंगा।

बतादें कि आज शुक्रवार को सिख धर्म की सर्वोच्च धार्मिक स्थान श्री अकाल तख्त साहिब ने शिरोमणि अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को ‘तनखैया’ घोषित किया था।

जहां उन्हें ‘तनखैया’ घोषित किया गया, वहीं पंजाब में अकाली सरकार में शामिल अन्य पूर्व मंत्रियों को 15 दिनों के भीतर माफी मांगने को कहा गया है।
गौरतलब है कि शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने वीरवार को श्री अकाल तख्त साहिब के फैसले से पहले बलविंदर सिंह भूंदड़ को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया था।

You may also like

Leave a Comment