जम्मू, 22 मार्च : लोकसभा चुनावों को देखते हुए इस बार अमरनाथ यात्रा के दिन कम कर दिए गए हैं। दो महीने तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा इस बार सिर्फ 45 दिनों तक चलेगी। इस बार अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलेगी। अमरनाथ यात्रा का पारंपरिक मार्ग बालटाल और पहलगाम है. यहां से हर दिन करीब 10 हजार तीर्थयात्रियों का जत्था भेजा जाएगा. अमरनाथ यात्री देश की 500 से अधिक बैंक शाखाओं में अपना पंजीकरण करा सकेंगे।
15 अप्रैल रजिस्ट्रेशन
राजभवन में हुई उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे। यात्रियों को कैसे और कितने ग्रुप में भेजा जाएगा इसका भी प्लान तैयार कर लिया गया है। यात्रा 29 जून से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलेगी। यात्रा के लिए यात्रियों को जम्मू-कश्मीर के अधिकृत अस्पतालों से स्वास्थ्य प्रमाणपत्र भी जारी किए जाएंगे।
पिछले साल यात्रा के लिए श्रम विभाग द्वारा 15,903 टट्टूवाला, 10,023 पालकी और दांडीवाला और 6,893 पिट्ठूवाला सहित 32,819 सेवा प्रदाताओं को पंजीकृत किया गया था।

Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!
