Thursday, September 12, 2024
Home विदेश पाकिस्तान : ओपनिंग डे पर ही लूट गया सारा मॉल, जिसके हाथ जो लगा लेकर भागा !

पाकिस्तान : ओपनिंग डे पर ही लूट गया सारा मॉल, जिसके हाथ जो लगा लेकर भागा !

by live24india

कराची : कराची में खोले गए एक शानदार शॉपिंग मॉल के उद्घाटन पर जहां ऑफर्स को देख समान खरीदने आई भीड़ ने शॉपिंग मॉल की दुकानों को ही लूट लिया हालात इतने खराब हो गए कि मौके पर पहुंची पुलिस को लाठी चलाकर भीड़ को खदेड़ना पड़ा।

पाकिस्तान के पहले मेगा थ्रिफ्ट स्टोर का सोशल मीडिया पर जमकर प्रचार किया गया था और उद्घाटन के दिन कपड़ों, एक्सेसरीज और घरेलू सामानों पर भारी डिस्काउंट रखा गया था।
इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसने पूरे विश्व में पाकिस्तान की थू-थू करवा दी है। बता दें कि, कराची के गुलिस्तान-ए-जौहर इलाके में एक विदेश पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने करोड़ों रुपये खर्च कर शानदार मॉल बनाया। मॉल के मालिक ने उद्घाटन के दिन लोगों को बुलाने के लिए बड़े-बड़े ऑफर्स दिए गए थे।

You may also like

Leave a Comment