जालंधर : जालंधर में कांग्रेस को उस समय बड़ा झटका लगा जब वार्ड नंबर 23 से मौजूदा कौंसलर परमजीत कौर और उनके पति हरपाल मिंटू ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहकर आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। इन नेताओं को पार्टी में शामिल करवाने में मुख्यमंत्री भगवंत मान के ओएसडी राजबीर सिंह और जालंधर सेंट्रल हलके के इंचार्ज नितिन कोहली ने अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर वार्ड नंबर 23 से सनी व चांद और वार्ड नंबर 22 से राहुल शर्मा भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
इस अवसर पर ओएसडी राजबीर सिंह और नितिन कोहली ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी नेताओं का स्वागत किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। पार्टी में शामिल होने के बाद कौंसलर परमजीत कौर और हरपाल मिंटू ने कहा कि वे आम आदमी पार्टी की जनहित नीतियों और मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा राज्य के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों से बेहद प्रभावित हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आम कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं हो रही थी, जबकि ‘आप’ ही एक ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग को साथ लेकर चल रही है। नितिन कोहली ने कहा कि जालंधर सेंट्रल में ‘आप’ का परिवार लगातार बड़ा हो रहा है और आने वाले चुनावों में पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।

Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!
